चोरों ने एक मेडिकल स्टोर सहित 3 स्थानों से की लाखों की चोरी
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मेरठ-हापुड़ बाइपास मार्ग पर गांव धनौरा में स्थित एक मेडिकल स्टोर समेत तीन स्थानों से लाखों का सामान चोरी कर लिया है। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार गांव धनौरा स्थित बाइपास ब्रिज के पास बने कुलदीप शर्मा के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर वहां गल्ले में रखी नगदी, इनर्टर, बैट्री, कांतिप्रसाद त्यागी के ट्यूबवेल का ताला तोड़कर स्टार्टर, मोटर आदि सामान चोरी कर लिया है। वहीं जगमोहन की सेटरिंग की दुकान में कमूल करके चोरों ने हजारों रू की सेटरिंग का सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता सोमवार की सुबह लगने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
10 Comments