चोरों का आंतक : बंद पड़े मकानों से लाखों की नगदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने विभिन्न स्थानों पर बंद पड़े मकानों के तालें तोड़कर वहां से
लाखों की नगदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दस्तोई रोड स्थित जसरूपनगर कालोनी निवासी मुनेश देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करती हैं। गुरुवार देर शाम नौकरी पर जानें के बाद चोरों ने उनके मकान के तालें तोड़कर सेफ में रखें 13 हजार रूपयें,सोनें चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
उधर आनंद विहार कालोनी स्थित आनंदा अपार्टमेंट निवासी चंद्रमोहन ने बताया कि उनकी पत्नी दिल्ली से जब वापस घर आई तो उन्होंने देखा कि घर का ताले का कुंडा टूटा था। अन्दर जाकर उन्होने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखा लगभग एक लाख रुपया व आदि सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
7 Comments