News
चोरी के श्री व्हीलर के साथ चोर गिरफ्तार
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी का श्री व्हीलर
(टैम्पो) बरामद किया।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त
शकील पुत्र नबाब निवासी ग्राम शाहजमाल थाना किठौर
को डिबाई शरीफपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी का श्री-व्हीलर टैम्पो) बरामद हुआ है।
7 Comments