चिकित्सक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम , पीजी नीट में कम रेंक आने पर उठाया कदम
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मेडिकल कालेज से एमबीबीएस कर पीजी नीट परीक्षा में कम अंक आने पर डिप्रेशन में सोसाइड कर लिया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के ग्राम छजलैट की रहने वाली प्रिंसी पिलखुवा नेशनल हाईवें-9 स्थित एक अस्पताल की आवासीय कालोनी में अपने रिश्तेदार चिकित्सक के यहां रह कर दिल्ली के एक अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर नीट पीजी की परीक्षा दी थी। तीन दिन पूर्व हुई परीक्षा में कम अंक आने पर वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। सोमवार को छात्रा ने गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वह पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर अपने गांव चले गए।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि परिजन के पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया गया है।