चार लाख रूपयें वापस मांगनें पर व्यापारी नेता को मिली जान से मारने की धमकी
हापुड़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के विधानसभा प्रभारी कस्बा सिंभावली निवासी परवीन वर्मा को स्थानीय व्यक्ति ने उधार दिए गए चार लाख रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई है ।पीड़ित व्यापारी नेता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के विधानसभा प्रभारी कस्बा सिंभावली निवासी प्रवीण सोनी ने बताया कि वर्ष 2017 में कस्बे के ही रहने वाले एक युवक ने उनसे ₹चार लाख 59 हजार रूपये आवश्यक कार्य के लिए उधार लिए थे। जिनको वापस देने के लिए एक साल का समय लिया था। लेकिन निर्धारित समय पर जब उसने पैसे वापस नहीं किए तो, पीड़ित ने अपने रुपए वापस करने के लिए तकाज़ा किया। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व जब उसने आरोपित से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने रुपये देने से मना करते हुए अभद्रता की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की बात कही तो आरोपित ने उनको गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
5 Comments