घर में घुसकर पड़ोसियों ने किया महिला पर जानलेवा हमला,नहीं कर रही पुलिस गिरफ्तारी,कार्यवाही को एसपी से लगाई गुहार
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला के घर में धावा बोलकर एक महिला को पीट पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामलें में आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई, परन्तु पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार ना करनें का आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बाबूगढ़ के ग्राम बछलौता निवासी प्रदीप की पत्नी रूचि ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों से उनका विवाद चल रहा हैं। जिसके चलते 12 अगस्त को पड़ोसियों ने घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच दोनों पक्षों को देखा और उनकी बातें सुनी तो पुलिस दोनों पक्षों को थाना बाबूगढ़ ले गई ।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने पीड़िता की गंभीर हालत को देख हापुड सरकारी अस्पताल मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया बाबूगढ़ पुलिस ने मेडिकल और तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने वालों पर 8 जनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमा होने के बाद भी बाबूगढ़ पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं कर पा रही जो अपराधी खुलेआम धूम रहे हैं और पीड़ित का कहना है मेरे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और दबाव बनाया जा रहा है कि या तो मुकदमा वापस ले या हम तुझे जान से मार देंगे ।
मामलें को लेकर पीड़िताने एसपी दीपक भूकर के पास प्रार्थना पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की।
7 Comments