गढ़ में हुए गोलीकांड : 48 घंटे बाद ही खाली हाथ हैं हापुड़ पुलिस, गोली से घायल ग्रामीण की हुई मोत,दो की हालत गंभीर
हापुड़।
जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में रविवार सुबह बाईकसवार नकाबपोश बदमाशों ने मार्निंग वॉक कर रहे दो भाईयों सहित तीन ग्रामीणों को गोली मारनें से घायल एक ग्रामीण की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। 48 घंटें बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़नें में नाकाम रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद के
सिंभावली के गांव देवली निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र भाटी अपने चचेरे भाई सुजीत भाटी अपने खेत की तरफ रविवार मॉर्निंग वॉक करते हुए नानपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे,तभी गांव के रास्त़े में चौकीदार सिराजुद्दीन रास्ते में हीखड़ें होकर बातें करनें लगें,तभी बाईकसवार बदमाशों ने वीरेंद्र व सुजीत के पास आकर रूकें और उन पर ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे तीनों घायल हो गए थे।
जहां तीनों की हालत गंभीर देखते हुए घायलों को मेरठ रेफर कर दिया ।
सोमवार को सिराजुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जल्द ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होगें
4 Comments