News
ग्वालियर डिपो का टायर फटने से बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराईं ,सात घायल
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक ग्वालियर डिपो की बस का टायर फटने से बस और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। जिससे सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर सोमवार दोपहर मेरठ की तरफ जा रही एक ग्वालियर डिपो की एक रोडवेज बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराईं। जिससे सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।