News
गोलमार्केट से गिरफ्तार हुए दो चोर,चोरी के जेवरात व नगदी बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस ने चैकिग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर एक चोरी का खुलासा करते हुए सोनें के जेवरात व नगदी बरामद की।
थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाने में दर्ज केस का खुलखा करते हुए दो चोरों शोएब व आजाद रफीक नगर , हापुड को गोल मार्केट तिराहा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी दो सोनें के कुण्डल , 2550 रुपये नकद व एक चाकू बरामद हुए हैं।
9 Comments