गोलमार्केट में जाममुक्त करनें के लिए पुलिस ने लगाएं खम्बें, केवल दोपहिया वाहन ही कर सकेंगे प्रवेश,अतिक्रमण रहेगा बरकार
हापुड़।नगर के मार्केट में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त करनें के बजाएं सड़क पर खम्बें गाड़ककर जाममुक्त करनें का प्रयास किया हैं,परन्तु बाजार के अंदर अतिक्रमण बरकरार रहेगा,इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मुख्य बाजार गोलमार्केट में लोगों ने सड़कों पर ढेलें ,वाहन व अन्य कारणों से भंयकर अतिक्रमण रहता है, साथ ही मयूरी,कार कि वजह से हर जगह जाम लगा रहता है,जिस कारण आम लोगों को निकलनें में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है,परन्तु पुलिस अतिक्रमण हटवानें के नाम पर चुप्पी साध जाती हैं।
पुलिस ने जाम की समस्या से निपटनें के लिए गोलमार्केट के प्रवेश पर खम्बें गाड़कर जाममुक्त करनें का प्रयास किया है। जिससे अब केवल दो पहिया वाहन ही निकल पायेगें,जबकि चार पाहिया वाहनों और ई- रिक्शाओं का प्रवेश वर्जित होगा।
6 Comments