fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNews

गोलमार्केट को लेकर घड़ीसाज के झूठ की खुली पोल, मार्केट रहेगा स्वेच्छा से बंद

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। (https://ehapuruday.com) कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गोलमार्केट व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से अगामी 26 व 27 अप्रैल को मार्केट बंद करनें के निर्णय पर सुर्खियां बटोरनें वाले एक घड़ीसाज के झूठ का हापुड़ उदय न्यूज ने पर्दाफाश किया है। उसके द्वारा न्यूज को फेंक बताया गया, जबकि उनके पुत्र ने स्वंय सहमति दी थी। जिसका सबूत है व्हाट्सअप के मैसेज

Whatsapp Message
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट व्यापार मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वेच्छिक बाजार बंद पर अधिकांश व्यापारियों ने सहमति जताई हैं, जिस कारण अगामी 26 व 27 अप्रैल को गोलमार्केट बंद करनें का निर्णय लिया गया हैं, हांलाकि कुछ दुकानदार इसके पक्ष में नहीं थे। उनका कहना था कि यदि पूरे शहर के बाजार बंद होगें, तो ही बंद करनें में फायदा है।
गोलमार्केट के एक घड़ी साज ने सुर्खियों बटोरनें के लिए तुरन्त खबर को फेक बताकर ग्रुपों में चलवाकर लोगों को गुमराह करनें का प्रयास किया था।
हापुड़ उदय न्यूज ने जब उस घड़ीसाज के दावें की जांच की, तो पता चला कि उस घड़ीसाज का पुत्र ने भी वाट्सअप ग्रुप के जरिए बाजार बंद रखनें की अपनी सहमति दी थी। जिससे घड़ीसाज के दावें की पोल खुल गई।
बत्रा हैंडलूम के सोनू बत्रा व विवेक गर्ग ने बताया कि सभी से अपील की थी जिसको सभी ने माना और अपनी सहमति प्रदान की है। किसी से जबदस्ती बंद का दबाव नहीं है। इस सहमति में घंड़ीसाज के बेटें की भी सहमति है।
हम व्यापार मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति आपके सामनें पेश कर रहे है, जो भेजी गई थी।
——

सेवा में ,
श्रीमान समस्त पत्रकार महोदय

गोल मार्केट व्यापार मंडल द्वारा अगले दो दिवस को स्वैच्छिक लोक डाउन करने एवं मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है अगले 2 दिन दिनांक 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल को गोल मार्केट सभी की सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रुप से बंद रहेगा।
सभी व्यापारी भाइयों की पूर्ण सहमति से यह निर्णय लिया गया है जिससे हम सब करोना को हराने में सफल हो सके। परिस्थितियां बहुत ही विकट है शासन प्रशासन एवं डॉक्टर्स का सहयोग करें तथा स्वयं एवं अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखें।
———-

गोलमार्केट बंद रखनें वाले दुकानदार

रामा शू स्टोर, सरदार क्लॉथ स्टोर
फैशन हाउस, आशिर्वाद वस्त्रालय
मोहिनी मैचिंग स्टोर, बत्रा हैण्डलूमस
बुलाकी लगेज, फैंसी फुटवेयर, श्री जी कलेक्शन, सूरी क्लॉथ हाउस, गांधी क्रोकरी, क्रोकरी सेंटर, जॉली शूज, पीटर इंग्लैंड, पंजाब शू स्टोर, बीएससी शू स्टोर, मोनू गारमेंट्स, मोहन प्लास्टिक क्राकरी शॉप, V K इलेक्ट्रॉनिक, लेक्शन सेंटर, हंस हैण्डलूमस, छाया स्टूडियो, विमल शूज, भगवती कलेक्शन, राधिका फैशन, अंकित ट्रेडर्स, मदन गोपाल जनरल स्टोर, नॉवेल्टी कलेक्शन, ज्योति उन भंडार, Garg, Variety Store, Garg suppliers, बॉम्बे ज्वेलर्स, क्वालिटी फैशन आदि ने बाजार बंद रखनें की सहमति स्वेच्छा से दी है।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page