News
गोल मार्केट में गांधी क्राकरी की दुकान में लगी भीषण आग,फायरब्रिगेड मौकें पर, बाजार में लगा भंयकर जाम
Video Player
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/09/whatsapp-video-2022-09-07-at-19.40.28_mp4_std.original.jpg?fit=224%2C408&ssl=1)
00:00
00:00
हापुड़ (अमित मुन्ना/मनीष गोयल)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के गोल मार्केट में गांधी क्राकरी की दुकान में भीषण आग लगनें से भगदड़ मच गई। फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौकें पर पहुंच आग बुझानें का प्रयास कर रही है। आग से बाजार में भंयकर जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार गोलमार्केट में आज शाम गांधी क्राकरी की दुकान में भीषण आग लगनेन से भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने आग बुझानें का प्रयास किया। फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौकें पर पहुंच आग बुझानें का प्रयास कर रही है।
10 Comments