गैंस एजेंसी मैनेजर पर मालिक ने लगाया 15 लाख रुपए गबन का आरोप
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड स्थित गैस एजेंसी के मालिक ने एक व्यक्ति पर 15 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्तिकेय कौशिक ने बताया कि उनके यहां पर गाजियाबाद का रहने वाला एक व्यक्ति मैनेजर के पद पर काम करता है। वह और उसकी पत्नी और उसका भाई तीनों गैस एजेंसी से 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर खरीदने थे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत 10 से 12 जून तक की तीन दिनों की 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की बिक्री की 15 लाख रुपए की धनराशि एजेंसी पर जमा नहीं की है। इसके अलावा इन पर 19 किलोग्राम की सेल के पैसे भी कई महीनो से बकाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।