गृहक्लेश से क्षुब्ध महिला ने लगाई गंगा में छंलाग, गोताखोरों ने बचाया
गृहक्लेश से क्षुब्ध महिला ने लगाई गंगा में छंलाग, गोताखोरों ने बचाया
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में एक महिला ने गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर गंगा में छंलाग लगाकर सोसाइड का प्रयास किया, परन्तु गोताखोरों ने महिला को बचाकर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार देर शाम महिला गजरौला की तरफ से आ रहे ऑटो से ब्रजघाट के गंगा पुल पर उतरी, जो काफी देर तक पुल और हाईवे पर टहलती रही।
हाईवे पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही देर बाद महिला तट पर पहुंच गई और नाव पर चढ़कर आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। जिसे कूदता देखकर गोताखोर मोटरबोट लेकर
गंगा में निकल गए, जिन्होंने महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, तो महिला ने बताया कि गृह क्लेश से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि कि महिला के परिजनों को बुलाकर उन्हें कड़ी हिदायत दी गई है। महिला को प्राथमिक उपचार दिलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।