News
गृहकलेश के चलते ग्रामीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

गृहकलेश के चलते ग्रामीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक ग्रामीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के गांव नानपुर निवासी मदनलाल (45) ने गृहक्लेश के चलते घर के पास ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।