गुरुद्वारा में सेवादार की मौत का मामला, गुरूद्वारें में अवैध कब्जें की आंशका व सुरक्षा को लेकर गुरूद्वारा कमेटी ने की डीएम से सुरक्षा की मांग , सौंपा ज्ञापन
हापुड़ (रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा में धक्का मुक्की में हुई सेवादार की मौत के बाद
गुरूद्वारें में अवैध कब्जें की आंशका व सुरक्षा को लेकर गुरूद्वारा कमेटी ने डीएम से सुरक्षा की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच सुरक्षा व गुरुद्वारा पर अवैध कब्जा करनें की कोशिश को लेकर एडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
एडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि सेवादार की मौत के बाद घटना के बाद कमेटी के सभी सदस्य घबराये हुए है। कमेटी को पता चला है कि स. सत्यपाल सिंह अपने कई साथियों के साथ गुरुद्वारे में दहशत फैलाने व गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा करना चाहता है। स. सरवपाल सिंह का पूरा परिवार गुरुद्वारा की कमेटी का कोई सदस्य नहीं होने के पश्चात दबंगई से गुरुद्वारे में हस्तक्षेप करता है।
उन्होंने मृतक सेवादार के परिजनों व गुरूद्वारा की सुरक्षा की मांग की हैं। इस मौकें पर
अध्यक्ष हरविन्दर सिंह छाबडा,
महासचिव हरविन्दर सिंह अजमानी,खजाची स. शमशेर सिंह अजमानी , देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।