गीता प्रेस को गाँधी शांति पुरस्कार देनें का कांग्रेसियों ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
हापुड़।
कांग्रेस नेताओं ने गीता प्रेस को गाँधी शांति पुरस्कार देनें का विरोध करते हुए जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेता हसन आतिफ ने बताया कि केंद्र सरकार ने गीता प्रेस प्रकाशन को वर्ष 2021 का गाँधी शांति पुरस्कार देने का निर्णय लिया है, जबकि गीता प्रेस प्रकाशन से संबद्ध पत्रिका कल्याण’ में डाक्टर अंबेडकर जी पर जातिगत टिप्पणी की थी। जिसका सभी ने विरोध किया था। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० ख़ालिद मुहम्मद खान ने बताया कि बहुत से अवसरों पर गीता प्रकाशन से ऐसी ही जातिगत टिप्पणियों वाले विचार प्रकाशित किये थे जो संविधान प्रदत्त समानता की मूल भावना के विपरीत हैं। इसलिय आज पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस राष्ट्रपति को ज्ञापन दे रही है।
अरुण वर्मा ने कहा कि हम महामहिम से निवेदन करते हैं कि बाबा साहब को अपमानित करने और संविधान के मूल्यों के विपरीत आचरण करने वाले प्रकाशन को गाँधी शांति पुरस्कार देने के सरकार के निर्णय पर अपनी आपत्ति के साथ हस्तक्षेप करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एस टी नरेश भाटी, दवेंद्र , जस्सा सिंह, खुशनूद अहमद, कलाम , गुलफाम टीटू आदि लोग उपस्थित थे।