गाजियाबाद पहुंचा ओमीक्रोन,हापुडं हुआ अलर्ट ,विदेश से हापुड़ पहुंचें 133 लोग स्वस्थ
हापुड़। गाजियाबाद जनपद में दो ओमीक्रोन संक्रमण के दो केस मिलनें पर हापुड़ का स्वस्थ विभाग भी अलर्ट हो गया। विदेशों से हापुड़ जनपद में पहुंचें 133 लोग जांच में स्वस्थ पाए गए हैं और सभी की रिपोर्ट भी नगेटिव आनें पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली हैं।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद सहित यूपी में भी नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण की दस्तक के बाद हापुड़ स्वास्थय विभाग भी सचेत हो गया। जिला अस्पताल में भी मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर निगरानी समिति विशेष नजर बनाये हुए हैं। निगरानी समिति विदेश से आने वाले ट्रैस करने में भी मदद कर रही हैं। सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि ओमीक्रोन संक्रमण के बीच विदेशों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 133 लोग आए हैं। सभी की स्वास्थ्य रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। विदेश से आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य टीमों ने चिकित्सकों के नंबर उपलब्ध कराए हैं। सभी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी गई है ताकि तुरंत उपचार किया जा सके।
6 Comments