fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

गरीब बच्चों का भी हो प्राईवेट बीएससी,बी0कॉम में एडमिशन, नहीं खुल रहा है पोर्टल – सुरेश चन्द्र संपादक , विश्वविद्यालय के अधिकारियों से की वार्ता, पोर्टल खोलने का किया आग्रह

हापुड़। एस एस वी कालेज के पूर्व मंत्री ने कॉलेज प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कम फीस वाले कोर्सों के प्रति कॉलेज की उदासीनता के चलते गरीब तबके के छात्र सत्र 2024-25 में नही ले पा रहे हैं।

पूर्व मंत्री सुरेश संपादक ने कहा कि एस0एस0वी0 कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते बी0एस0सी0 सेल्फ फाइनेंस में रजिस्ट्रेशन शुरू ही नही हो सके, जबकि बी0कॉम0 सेल्फ फाइनेंस में लगभग 60 छात्रों के रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पिछले एक माह से रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद था। अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बीत जाने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी की जानी है।

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन कॉलेज मे बी0बी0ए0 व बी0सी0ए0 का पोर्टल भी खोला जा चुका है। बी0एड0 का पोर्टल पहले ही खोला जा चुका है। कॉलेज में संचालित सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में एन बी सी प्रमाण पत्र, अग्निशमन विभाग की अनापत्ति आदि के नवीनतम प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय भेजे जाते हैं जो कि कॉलेज में संचालित सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्सो पर समान रूप से लागू होते है। सभी कोर्सो के लिए अलग अलग प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नही होती है। ऐसे में केवल बी0कॉम0 तथा बी0एस0सी0 के पोर्टल बंद होने तथा अन्य सभी अधिक फीस वाले पोर्टल खुलवाए जाने से गरीब तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा।

उन्होंने इस सम्बन्ध में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों से भी वार्ता कर गरीब छात्रो के हित में बी0कॉम0 तथा बी0एस0सी0 का पोर्टल खुलवाने की मांग की है।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page