हापुड़। सिंभावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का पांच सौ करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग उठाई है।
भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि सरकार ने किसानों को 15 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद भी शुगर मिल द्वारा समय पर किसानों को बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सिंभावली शुगर मिल पर किसानों को 325 करोड़ रुपये व ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर 175 करोड़ रुपये का किसानों का बकाया अभी भी है। जिला प्रशासन से सहमति के बाद प्रत्येक माह 50 करोड़ रुपये के भुगतान करने का वादा किया गया था, लेकिन फरवरी माह में सिर्फ 28 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस मौके पर राजवीर सिंह भाटी, राजेन्द्र गुर्जर, रवि भाटी, मोनू त्यागी, अतुल त्यागी, वसीम चौधरी, मूलचंद त्यागी, अर्पण तेवतिया, अनिल अधाना, जतन नागर मौजूद रहे।