News
गन्ने का भुगतान ना होनें से किसानों में आक्रोश, भाकियू ने दिया एडीएम को ज्ञॉपन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद की सिम्भावली मिल व ब्रजनाथपुर मिल प्रशासन ने सत्र 2021 का गन्ना भुगतान ना होनें से किसानों में भारी आक्रोश हैं। भाकियू सुनील गुट द्रारा एडीएम को ज्ञॉपन देकर भुगतान की मांग की गई।
ज्ञॉपन में कहा गया कि मिलों द्रारा अभी तक भुगतान नहीं दिया है। जिसके कारण किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ‘कितानों का भुगतान जल्द से जल्द भुगतान किया जाना आवश्यक है। यदि 30 दिन के अन्दर भुगतान नहीं किया गया ,तो किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जो कि सिम्भावली शुगर मिल व ब्रजनाथपुर मिल पर धरना प्रर्दशन करेंगे।
उन्होंने एडीएम से किसानों का गन्ने का भुगतान करवानें की मांग की।
5 Comments