गणतंत्रता दिवस पर सरकारी भवनों पर प्रातः 8.30 बजे व शैक्षिक संस्थाओ में 10 बजें होगा राष्ट्रीय ध्वजारोहण ,महापुरुषों की प्रतिमा पर किया जायेगा माल्यार्पण-प्रेरणा सिंह
हापुड़़।
जनपद में 73वां गणंतत्र दिवस परम्परागत तरीके से भव्य रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेंगा। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उन्होने बताया कि समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण प्रातः 08.30 बजे तथा समस्त शैक्षिक संस्थाओ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 10.00 बजे से किया जायेंगा। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित राष्ट्रीय संकल्प लिया जायेंगा। सभी उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील में इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे तथा महापुरूषो, शहीदों की गौरवगाथाओं को याद किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि प्रातः 9 बजे से जनपद मुख्यालय पर स्थित महापुरूषो की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया जायेंगा। इसके पूर्व ही महापुरूषो की प्रतिमाओं, शहीद स्तम्भों की साफ-सफाई की व्यवस्था ईओ नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वह जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में कम संख्या में छात्र छात्राओं को बुलाकर तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर आएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
9 Comments