गंगा में पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गंगा में पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हापुड़। ब्रजघाट गंगा नगरी में तट पर पूजा-पाठ कराने और आने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाने का काम करने वाले गाजियाबाद निवासी पुजारी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद निवासी बुजुर्ग पुजारी विष्णु पंडित ब्रजघाट में गंगा के दूसरे तट पर जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के तट पर स्थित घाट पर बैठते थे, जो वहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का पूजा-पाठ कराने और उन्हें रोली-चंदन का तिलक लगाने का काम करते थे।
बुधवार को गंगा पुल के पांचवें खंभे के निकट गंगा में उनका शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।