News
खातें से 20 हजार रूपयें निकलनें पर बैंक प्रबंधक व कर्मचारी पर दर्ज करवाई एफआईआर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022-07-29-14-55-35-462_com.google.android.googlequicksearchbox2.jpg?resize=476%2C274&ssl=1)
हापुड़। थखना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक बैंक प्रबंधक व कर्मचारी पर खातेदार ने उसके खातें से 20 हजार रूपयें धोखाधड़ी से निकालनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार गांव अच्छेजा निवासी इदरीश का प्रीत विहार स्थित केनरा बैंक में खाता हैं।खातें में से इदरीश के 20 हजार रूपयें निकाल लिए गए ।
पीड़ित व खातेदार इदरीश ने बताया कि केनरा बैंक के मैनेजर व कर्मचारी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके 20 हजार रू निकाल लिए। जब इदरीश ने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
3 Comments