क्षेत्र में लूट के इरादे से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तंमचे व चाकू बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221014-WA0034-1024x768.jpg?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़ (अनूप सिन्हा) ।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लूट के इरादे से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तंमचे व चाकू बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदरखा अंडर पास पर चार संदिग्धों को देखकर पूछताछ की ,तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे क्षेत्र में लूपपाट के इरादें से घूम रहे थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान हापुड़ के मोहल्ला चैनापुरी के अकरम, अनस, हापुड़ गढ़चुंगी बनारसीपुरा निवासी अविनाश व गाजियाबाद के लोनी गांव बेहटा के सरफराज के रुप में हुई है। बदमाशो के पास से एक तमंचा तीन चाकू बरामद हु है।
उन्होंने बताया कि बदमाशो के विरुद्ध थाना हापुड़ देहात और थाना हाफिजपुर, थाना हापुड़ नगर और थाना गढ़मुक्तेश्वर में केस दर्ज हैं।
6 Comments