News
क्षेत्र में मादक पर्दाथ बेचते हुए दो तस्कर गिरफ्तार, माल बरामद
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से दो किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद की।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 2 अवैध मादक पदार्थ तस्करों
राहत पुत्र आस मौहम्मद निवासी जाफर कालोनी , थाना धौलाना व चमन पुत्र मुख्तयार निवासी बसरा कालोनी ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
4 Comments