क्रिकेट लीग में भारत विकास परिषद युवा शक्ति जीता मैच

क्रिकेट लीग में भारत विकास परिषद युवा शक्ति जीता मैच
हापुड़।
हापुड़ ने गुरु नानक क्रिकेट अकादमी, अकड़ौली में भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष कविता बंसल ने उद्घाटन किया।
खिलाड़ियों ने पहलगांव की आतंकी घटना में मारे गए हिंदू पर्यटकों के सम्मान में काली पट्टी बांधकर दो मिनट का मौन रखा।
मैच में युवा शक्ति रॉयल्स और नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ। रॉयल्स के कप्तान अंकुर गोयल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का लक्ष्य दिया। नाइट राइडर्स के कप्तान मुदित मोहन अग्रवाल की टीम 100 रन ही बना सकी। आशीष बंसल को प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। करण जैन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पी.सी. गुप्ता और प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में एकता का संचार करता है। हाफिजपुर और बाबूगढ़ थाना प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श