News
कोहरें के चलते हाईटेंशन लाईन के खम्बा से टकराई कार , खंबा गिरा,बिजली आपूर्ति बाधित,दो बच्चें घायल
हापुड़ । थाना धौलाना क्षेत्र में एक कार कोहरें के कारण बिजली के खम्बे से टकरा गई। जिससे बिजली के खम्बा टूट गया। कार सवार बाल बाल बच गया। कार सवार दो बच्चें मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के ककराना में अनियंत्रित कार
बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बैठे दो बच्चे हल्के घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया।
गनीमत रही 11हजार की लाइन का पोल कार के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था ।
11 Comments