कोहरे के चलते ट्रेनें लेट, यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
हापुड़। कोहरे के कारण ट्रेनों का लेट होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी नौ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि शनिवार को फैजाबाद से पुरानी दिल्ली जाने वाली फैजाबाद एक्सप्रेस चार घंटे, प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस छह घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल एक घंटा, इलाहाबाद से सहारनपुर की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ साढ़े चार घंटे, मुरादाबाद से आनंद बिहार जाने वाली मेमू चार घंटे इसके अलावा बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी डेढ़ घंटा, आला हजरत डेढ़ घंटा और इलाहाबाद से मेरठ सिटी जाने वाली संगम भी डेढ़ घंटा देर से हापुड़ स्टेशन पहुंची।
ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी हुई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो रही है। आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा।
4 Comments