कोविड-19 महामारी को लेकर डीएम ने ली जूम के द ्वारा बैठक, अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश
हापुड़(अमित मुन्ना)।
बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुज सिंह निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
जिलाधिकारी के द्वारा निरंतर स्तर पर प्रतिदिन प्रशासन स्वास्थ्य एवं पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए कोरोना के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निर्देश पारित किए जा रहे हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोरोना अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करें तथा कोरोना पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज कराने को हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में जिस स्तर पर भी कार्यवाही की जानी है सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपने सभी कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण किये जाए ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देते हुए दूसरी और संभावित मरीजों की व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराई जाए ताकि सभी कोरोना मरीज की खोज करते हुए उनका इलाज संभव कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना से नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोरोना टीका उत्सव मनाया गया था। इस कार्यक्रम का सभी पात्र लाभार्थियों को भरपूर लाभ मिले इस दिशा में भी सभी अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
6 Comments