News
कोरोना से हुई लोगों की मौत की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ
हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
पूर्व सैनिकों ने कोरोना से असमय हुई लोगों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को मंदिर में यज्ञ किया।
बाबूगढ़ के छपकौली मंदिर में सोमवार को विश्व को कोरोना मुक्त बनानें व असमय हुए कोरोना से निधन लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ करते हुए मौन रखा।
इस मौकें पर चमन सिंह,राजवीर सिंह,मनवीर सिंह,पूर्व वायुसैनिक कैप्टन राजेश,चमन सिंह,रतन सिंह आदि शामिल थे।
4 Comments