कोरोना से 9 मरीजों की मौत,110 मरीज हुए स्वस्थ
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में कोरोना का कहर थमनें का नाम ही नहीं ले रहा है।एक सप्ताह में नौ मरीजों की मौत हो गई, जबकि बुद्धवार को 110 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट आए।
जानकारी के अनुसार कोरोना का जनपद में कहर पड़ता ही जा रहा हैं। एक सप्ताह में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि बुद्धवार को 110 मरीज स्वस्थ होकर लौट आए।
हापुड़ के आवास विकास निवासी 32 वर्षीय की 28 अप्रैल,चमरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ,पिलखुवा आर्यनगर निवासी 40 वर्षीय महिला , बागड़पुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ,मेरठ रोड़ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ,असौड़ा निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, कोटला मेवतियान निवासी 41 वर्षीय महिला , अर्जुन नगर निवासी एक 50 साल की महिला , नानपुर निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से निधन हो गया। कोरोना से हुई मौतों से परिजनों में शोक की लहर हैं।
4 Comments