हापुड़(अमित मुन्ना)। दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित पक्षियों के अस्पताल के द्वारा अब इस कोरोना संकट काल में लोगों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मुहैया कराई जा रही है। संस्थान द्वारा अभी तक कई लोगों की इस संबंध में मदद की जा चुकी है। जरूरतमंद लोग यहां संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। आठ मई से यह सेवा शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें :- कोरोना रोकनें के लिए डीएम ने गठित की ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति
दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों का अस्पताल पिछले कई वर्षों से पक्षियों का अस्पताल संचालित है। यहां पक्षियों का निशुल्क इलाज किया जाता है। अब जब कोरोना काल में लोगों को आक्सीजन जैसी सुविधाओं की आवश्यकता है, तो यह संस्था भी दूसरी संस्थाओं के साथ आगे आयी है। समाज द्वारा लोगों की आक्सीजन कंसंट्रेटर देने की शुरूआत की गई है। संस्थान द्वारा अभी तक पांच कंसंट्रेटर होम आइसोलेशन के द्वारा जरूरतमंद मरीजों को दिए जा रहे हैं। समाज के अंकित जैन, शुभम जैन, विकास जैन, एसके जैन, पुनीत जैन आदि की ओर से इस संबंध में सहयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- कोरोना से लड़ाई में भारत को मिला एक और हथियार, DRDO की 2DG दवा लॉन्च, जानिए कैसे है प्रभावी
अस्पताल के संरक्षक अनिल जैन ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी से देश के लोगों का जीवन काफी जटिलताओं से गुजर रहा है। ऐसे में अस्पताल की ओर से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।-
तुषार जैन ने बताया कि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लेने के 5000 सिक्योरिटी जो रिफंडेबल है, 2 दिन के लिए मशीन को फ्री में दिया जाता है उसके बाद 500 रुपए 1 दिन का चार्ज लिया जाता है ।
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लेने के लिए 9927028652,9219192219,9927108600,9568911464 पर संपर्क कर सकते है ।
ये भी पढ़ें :- जनपद में कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
8 Comments