News
कोरोना मरीजों की शिकायतों के समाधान के लि ए प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों की समस्या होनें पर उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नं. जारी किए हैं। जिनमें वे किसी भी प्रकार की समस्या होनें पर नं. दर्ज करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय हैं कोरोना मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन ने ये नं. जारी किए हैं।
एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर जनपद हापुड़ के दूरभाष नम्बर शिकायत दर्ज कराने हेतु 0122-2304834, 2304835
0122-2300058
होम आईसोलेशन मरीजो से दैनिक वार्ता हेतु 0122-2304858, 0122-2304838 0122-2980035, 0122-2980036
टेली मेडिसन सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराने हेतु
0122-2304836, 0122-2304837
7 Comments