किसान के घर हुई चोरी के खुलासें को लेकर भाकियू कार्यकत्ताओं ने एसपी को दिया ज्ञॉपन,नौ जनवरी से दी धरनें की चेतावनी
हापुड़।
भाकियू नगराध्यक्ष व किसान के घर हुई चोरी के खुलासें को लेकर गुरुवार को भाकियू अराजनीतिक के कार्यकत्ताओं ने एसपी से मिलकर ज्ञॉपन देकर खुलासें की मांग की। खुलासा ना होनें पर नौ जनवरी से एसपी कार्यालय पर धरनें की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में भाकियू अराजनीतिक के नगर अध्यक्ष राजबीर भाटी के घर पर 30 दिसम्बर को लाखों रूपयें की दिन में चोरी हुई थी।
6 दिन बाद भी खुलासा ना होनें पर गुरुवार को भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में मिला एसपी दीपक भूकर से मिलकर खुलासें की मांग की।ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि घटना का खुलासा व चोरी का माल बरामद ना होनें पर 9 जनवरी को किसान युनियन एसपी कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन करेगें।
इस मौकें पर राजबीर भाटी,राजेंद्र गुर्जर, मोनू त्यागी,अमरेश तयागी, महेंद्र त्यागी, बनटी गुर्जर, पूनम त्यागी सुधीर त्यागी, मूलचन्द्र त्यागी, आज़ाद सिंह, अनिल गुर्जर, बबल त्यागी,सुबोध त्यागी आदि मौजूद थे।
12 Comments