कार्तिक मेलें में पशु बाजार व पशु प्रदर्शनी पर डीएम ने लगाई रोक
, हापुड़।
गोवंशीय पशुओं में लम्पी बीमारी के चलते डीएम ने गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में पशु बाजार व पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता पर प्रतिबंध लगाया है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में अस्थाई तिगरी घाट पर आयोजित किये जाने वाले गंगा स्नान मेले में अश्व प्रजाति के पशुओं की प्रदर्शनी व विपणन का कार्य स्थानीय एवं दूर-दराज से मेले में आने वाले अश्व व्यापारियों द्वारा किया जाता रहा है। प्रदेश में वर्तमान में गोवंशीय पशुओं में लम्पी बीमारी के चलते पशु बाजार व पशु प्रदर्शनी के आयोजनों को अस्थायी तौर पर स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गढ़मुक्तेश्वर राजकीय मेले में अश्व प्रदर्शनी, विपणन मेला लगाये जाने पर अन्तिम रूप से रोक लगा दी गयी है। उक्त मेलें में किसी भी प्रकार की पशु प्रदर्शनी , प्रतियोगिता आदि में नहीं लाये जा सकेंगे तथा भैंसा ,बैलगाडी तथा घोडा-तांगा आदि के साथ भी मेला स्थल पर जाना प्रतिबन्धित रहेगा।
8 Comments