कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को सहकुशल संपन्न कराने के लिए डायट एम,एसपी ने की बैठक ,दिए निर्देश
हापुड़।
जिला अधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर पवित्र गंगा नदी के तट पर लगने वाले पौराणिक कार्तिक मास के मेले के आयोजन हेतु बैठक कर रहे थे।
जिला अधिकारी ने बताया कि पवित्र पावनी मोक्षदायिनी गंगा मैया के किनारे गढ़ खादर क्षेत्र के मैदान में लगने वाले इस मेले का इतिहास बहुत पुराना है यहां रेतीले मैदान में अस्थाई सड़कें विद्युत चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जाती है तथा मनोरंजन के साधन अस्थाई दुकानें प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के शिविर इस विशाल मेले में लगाए जाते हैं भारत में प्रसिद्ध इस मेले को मिनी कुंभ का नाम भी दिया गया है l यह मेला प्रमुख रूप से गंगा किनारे कस्बा गढ़ से लगभग 8 किलोमीटर दूर पूरब दिशा में लगता है मेला स्थल गढ़ मेरठ रोड पर नानपुर तक गढ़ बुलंदशहर रोड पर सलारपुर तक गढ़ गढ़ दिल्ली रोड पर हापुड़ से बृजघाट का क्षेत्र मेला क्षेत्र बनाया जाता है जिसको जिला परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है l गंगा स्नान घाट लगभग ढाई सौ मीटर चौड़ा 8 किलोमीटर लंबा तथा रहने के स्थानों को 13 सेक्टर में बांटकर सेक्टर 1 से सेक्टर 8 तक मेरठ सेक्टर 9 मैं हापुड़ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के कैंप पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण के कैंप पुलिस लाइंस चिकित्सालय सेक्टर 10 से 13 तक बुलंदशहर और दिल्ली की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाती है बिजली पानी शौचालय टेंट आदि सभी सुविधाओं को प्रदान करने का दायित्व जिला परिषद हापुड़ का है इनके चारों ओर सर्कुलर रोड वेरीगेटेड वेरियन की व्यवस्था भी व्यवस्था जिला परिषद की है श्रद्धालु NH-9 बुलंदशहर गढ़ रोड मेरठ गढ़ रोड हापुड़ से ट्रेन बस प्राइवेट वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से गढ़ मेला आते हैं और इन्हीं रास्तों से वापस जाते हैं बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि श्री मुकेश चंद्र मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ जिनका मोबाइल नंबर 94 54400436 को इस वर्ष नोडल अधिकारी गढ़ गंगा मेला नियुक्त किया गया है जो मेले में संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी हैं स्तुति सिंह 9454401575 को सहायक प्रभारी राजपत्रित अधिकारी गढ़ मेला नियुक्त किया गया है तथा निरीक्षक श्री सुमन कुमार सिंह 8868888866 को गढ़ मेला सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है पुलिस व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन,9 जोन ,22 सेक्टर और 22 थानों में विभाजित किया गया है प्रत्येक सुपर जॉन के प्रभारी राजपत्रित अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के रहेंगे जो अपने अपने सुपर जॉन में पढ़ने वाले क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे प्रत्येक जोन के प्रभारी राजपत्रित अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के होंगे जो अपने जोन में पढ़ने वाले क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे सभी रूट के थाना प्रभारी निरीक्षक यातायात से संपर्क कर उनके थानों से यातायात व्यवस्था में लगाए गए पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाए रखते हुए यदि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई देती है तो संबंधित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गण से समन्वय स्थापित कर समय से उसका निस्तारण करा लेंगे प्रत्येक थाने पर जनपद हापुड़ से निरीक्षक उप निरीक्षक स्तर के एक-एक थाना प्रभारी रहेंगे जो अपने थानों के सेक्टर पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाए रखते हुए अपने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदाई होंगे थाना संख्या 1 से 12 मेला क्षेत्र से संबंधित है और 13 से 22 रूट व्यवस्था से संबंधित है सभी रूट के थाना प्रभारी निरीक्षक यातायात से संपर्क स्थापित कर उनके थानों से यातायात व्यवस्था में लगाए गए पुलिस बल को यातायात ड्यूटी हेतु प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे l मेला प्रारंभ होने के समय ड्यूटी सख्ती से लगाई जाए ताकि कोई भी बैलगाड़ी नदी तट व स्नान घाट पर ना पहुंच पाए और ना कोई भी टेंट गंगा के किनारे एवं स्नान घाट पर लगे आवश्यकतानुसार वेरीकेटिंग एवं बैरियर की व्यवस्था करा कर मेले के प्रारंभ होने के पूर्व भी पुलिस बल नियुक्त कर संदिग्ध व्यवस्था वस्तु वाहन व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग कराई जाए सभी मेला थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में निर्धारित स्थानों सेक्टरों में ही श्रद्धालुओं के टेंट लगाएं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति गंगा के किनारे एवं स्नान घाट के पास ही टेंट लगाना चाहता है इस प्रवृत्ति पर कड़ाई से अंकुश लगाएं थाना प्रभारी घाट मेरठ सेक्टर बाजार सेक्टर हापुड़ सेक्टर बुलंदशहर सेक्टर दिल्ली सेक्टर का यह दायित्व होगा कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व कोई अन्य
वाहन स्नान घाट की ओर ना पहुंचने पाए l
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह सभी उप जिला अधिकारी मेला अधिकारी विवेक यादव जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे l
9 Comments