News
कार्तिक गंगा मेलें में लाखों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान, गंगास्नान कर वापसी शुरू
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2022-11-07-18-55-46-111_com.google.android.apps_.photos2-300x146.jpg?resize=300%2C146&ssl=1)
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।
कार्तिक मेलें में सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर दीपदान किया और पूर्णिमा नहाकर वापस अपनें घरों को लौटनें लगे।जिस कारण मेला मार्ग पर जाम लग गया।
सोमवार को चतुर्दशी की देर शाम गढ़ खादर मेले समेत ब्रजघाट में चल रहे शहरी मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने दीपदान की परंपरा निभाई। दर्जनों जनपदों से आए लाखों लोगों ने साल भर के भीतर दिवंगत हुए अपने परिजनों और सगे संबंधियों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति की मन्नत मांगते हुए गंगा में दीपदान किया। दीपदान के बाद गंगा दोबारा गंगा स्नान कर श्रद्धालु वापसी के लिए रवाना हो गए।
2 Comments