कम्पनी कर्मचारी के बाईक लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, लूटी बाईक, पिस्टल, तंमचा बरामद
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व हुई एक कम्पनी कर्मचारी के साथ बाईक लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे लूटी हुई बाईक, पिस्टल, तंमचा बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के उपेड़ा स्थित एलाईस कम्पनी का कर्मचारी सोनू गत् 17 अप्रैल को ड्यूटी समाप्त कर बाईक से मेरठ आपने घर लौट रहा था , तभी गांव मुक्तेश्वरा के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने रास्ते में सोनू को तंमचे के बल पर रोककर बाईक लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान बाईकसवार दो बदमाशों थाना अगौता के गांव सैंगली निवासी शुभम् उर्फ गोलू तथा मेरठ के थाना गंगानगर निवासी अभिनव उर्फ यश को गिरफ्तार कर पिस्टल, तमंचा व लूटी हुई बाइक बरामद की है।
7 Comments