औम किरण संस्थान पर तैनात कर्मचारियों पर हमला तीन घायल
पिलखुवा (हापुड़)। औम किरण धर्मार्थ ट्रस्ट परिसर में तैनात गार्ड व अनय कर्मचारियों के साथ कुछ ग्रामीणों ने मिलकर मारपीट पथराव किया। आरोप है कि गालंद गांव में रहने वाले कुछ दबंग आए दिन औम किरण लोजिसटिक पार्क व औम किरण धर्मार्थ संस्थान के ऊपर नाजायज दबाव बनाने के लिए झगड़े बाजी करते रहते हैं इस बार भी 8 अप्रैल को संस्थान के कर्मचारी नितिन विकास आदि पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। मामले की रिपोर्ट पिलखुवा कोतवाली में दर्ज करायी गयी है पुलिस ने घायल कर्मचारियों की डाक्टरी करायी है। संस्थान के प्रबंधक रोशन राजपूत के अनुसार हमलावरों ने कर्मचारियों के साथ लाठी पत्थर व धारदार हथियार से हमला किया हमलावर कर्मचारियों के मोबाइल वगैरह भी छीन कर ले गए। पुलिस की उदासीनता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है। संस्थान के निदेशक बीके मित्तल ने कहा कि एक ओर सरकार उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए सुमिट आयोजित करती है दूसरी ओर असामाजिक तत्वों द्वारा उद्यम संचालन में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही है पुलिस प्रोटेक्शन नही दे रही है असामाजिक तत्व संस्थान में घुस कर मारपीट छीन झपट करते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ घायलों को अस्पताल भेज कर कर्तव्य पूरा कर रही है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाएगी।
5 Comments