ऑफिस ,बैंक,दुकानों, होटल से स्प्लिट ए.सी. के आउटर मशीन चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,दो गिरफ्तार
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने ऑफिस ,बैंक/दुकानों/ होटल आदि से स्प्लिट ए.सी. के आउटर मशीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद व हापुड़ से चोरी किये गये 6 एसी आउटर, एसी आउटर के पार्टस व अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई 2 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों जावेद उर्फ जाबिर पुत्र अब्बास व सिताब पुत्र सहीद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
को ग्राम नाहल को जाने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद व हापुड़ से चोरी किये गये 6 एसी आउटर, एसी आउटर के पार्टस व अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है।
सीओ वरूण कुमार ने बताया कि
बदमाशों द्वारा रात्रि में सुनसान जगहों पर पड़ने वाले बैंक, ऑफिस, होटल व दुकानों आदि में लगे स्प्लिट एसी की आउटर मशीन को चोरी करते थे ।
6 Comments