एसबीएम फेज दो में तेजी लाएं: सीडीओ
हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एसबीएम फेज दो के कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। मुख्य विकास अधिकारी ने ओ डी एफ प्लस के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। हो रहे कार्यों के भुगतान में भी तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। चेतावनी दी कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। आर आर सी सेंटर, कूड़ा वाहन खरीद पर सभी खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया की टेंडर कर दिया गया है। उसके खुलते ही कार्य में तेजी आ जायेगी। सोखता गड्ढा , खाद के गड्ढों, लीज पिट, नाली निर्माण, वेस्ट स्टेबलाइजेसन पांड पर विस्तार से चर्चा की और धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। खेल मैदान, अमृत सरोवर, ओपन जिम, लाइब्रेरी के कार्यों की भी समीक्षा उन्होंने की। नोडल अधिकारियों और सेक्टर प्रभारियों से विशेष ध्यान देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी एनआरएलएम आशा देवी, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी सहायक विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।
6 Comments