एनएच-9 पर चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 स्थित निजामपुर बाइपास के निकट शनिवार देर शाम एनएच-9 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जिला मैनपुरी के थाना बिसवा क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी सरवेन्द्र माथुर शनिवार को कार से गौतमबुद्ध नगर गए थे। देर शाम वे एनएच-09 हाईवे से वापस लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 स्थित निजामपुर बाइपास के निकट अचानक कार में आग लग गई।
उन्होंने समय रहते कार से कूदकर जान बचाई। हाइवे के बीचों-बीच कार में आग लगने से ट्रैफिक बाधित हो गया। ऐसे में हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुचारू कराया।
7 Comments