News
एचपीडीए ने बेची 12.56 करोड की प्रोपर्टी
,हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण परिसर में शनिवार को 25 संपत्तियों की बोली लगाकर कुल 12.56 करोड में बेची गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में
अनावासीय ,व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी आयोजित गई , जिसमें कुल 25 अनावासीय/ व्यवसायिक संपत्तियों हेतु लगभग 12.56 करोड की बोली की नीलामी में प्राप्त हुई है।प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि 31अगस्त को आवासीय भूखण्डों की नीलामी निर्धारित है, इच्छुक व्यक्ति व संस्था नियमानुसार आवदेन कर नीलामी में भाग ले सकता है। नीलामी में लगायी जाने वाली संपत्तियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाईट www.hpdaonline.in पर देखी जा सकती है।
7 Comments