News
एचपीडीए ने अग्रवाल महासभा को आवंटित किया जमीन का अलॉटमेंट लेटर, पांच करोड़ की लागत से तैयार होगा अग्रसेन धाम भवन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एचपीडीए ने अग्रवाल महासभा को जमीन का आवंटन कर अलॉटमेंट लेटर सौंप दिया। महासभा पांच करोड़ की लागत से अग्रसेन धाम भवन तैयार करेगी।
महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालें ने बताया कि सभा की बैठक में अग्रसेन धाम के लिए आनंद विहार आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा 2853 वर्ग मीटर जमीन का अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इस जमीन की कुल लागत लगभग 5 करोड रुपए होगी।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और आशा व्यक्ति की हापुड़ की दान प्रिया जनता के द्वारा अग्रसेन धाम का यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।