fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

एचपीडीए की 64वीं बोर्ड बैठक कमीश्नर की अध्यक्षता में हुई संपन्न,रखें गए प्रस्ताव, एक निरस्त
-विपरीत परिस्थितियों में भी प्राधिकरण की आय पर व्यक्त किया संतोष


हापुड़।
कमीश्नर व अध्यक्ष, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण की 64वीं बोर्ड बैठक कार्यालय, आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ में आयोजित की गयीं।
बैठक में अनुज सिंह, जिलाधिकारी, प्राधिकरण वीसी अर्चना वर्मा, अतुल कुमार सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, मेरठ , महेश अग्रवाल, बोर्ड सदस्य अशोक पाल, मुनेश त्यागी, एस. सी. गौड़, मुख्य समन्वयक नियोजक, एन.सी.आर सेल, गाजियाबाद, प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभियंता देवेन्द्र शर्मा व नगर नियोजक प्रोभात कुमार पॉल उपस्थित रहे।

बैठक में प्राधिकरण संबंधित 12 प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये । जिनमें कोविड-19 के दृष्टिगत आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नियंत्रणाधीन अभिकरणों की सम्पत्तियों की किश्तों पर ब्याज की दरों में एकरूपता रखने के संबंध में, पुनरीक्षण वाद संख्या 07/ 2017, योगेश कुमार बनाम हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण, हापुड़ में शासन द्वारा पारित आदेश दिनांक 11/10/2021 के संबंध में,आनन्द विहार आवासीय योजना हेतु अधिग्रहीत भूमि पर निर्मित भवनों / प्रतिष्ठानों को विनियमित किये जाने , हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनन्द विहार, प्रीत विहार द्वितीय एवं प्रीत विहार विस्तार आवासीय योजनाओं में दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के अवशेष रिक्त आवासीय भवनों का
आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किये जाने के संबंध में,
आनन्द विहार आवासीय योजना के पॉकेट एच में ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड सं० जी०एच०-1 एवं जी0एच0-3 में
निहित रिक्त भूमि को एकल आवासीय में परिवर्तित किये जाने के संबंध में।
इसके अलावा विशेष अनुमति से अनुमन्य किया के अन्तर्गत ग्राम पटना, तहसील व जिला- हापुड के खसरा सं0 585मि., क्षेत्रफल 1140.000 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में पैट्रोल पंप / फिलिंग स्टेशन का मानचित्र सं० HPDA/BP/21-22/0163 की अनुमति के सम्बंध में। विशेष अनुमति से अनुमन्य क्रिया के अन्तर्गत ग्राम असौडा, किठौर रोड, तहसील व जिला-हापुड के खसरा सं0 523 के अंश भूमि क्षेत्रफल 1575.00 वर्ग मी. पर आंशिक हरित पटटी एवं शेष भाग सह कार्यशाला भू-उपयोग में पैट्रोल पंप / फिलिंग स्टेशन का शमन मानचित्र अन्तर्गत बाद सं0 127 / 2020-21 की अनुमति के सम्बंध में,
विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत एन.एच.-24 (एन.एच. 9 ) पर ग्राम गढ़ बांगर, तहसील गढ़मुक्तेश्वर व जिला-हापुड के खसरा सं0 2528मि. व 2529मि क्षेत्रफल 1507.16 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में पैट्रोल पंप / फिलिंग स्टेशन के निर्माण / शमन हेतु अनुमति के सम्बंध में। 1.09 प्राधिकरण की योजनाओं के विवादित आवासीय भूखण्डों के स्थान पर वैकल्पिक भूखण्ड दिये जाने संबंधी नीति के संबंध में, आनन्द विहार आवासीय योजना में ब्लॉक के में ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों पर एकल आवासीय भूखण्ड विकसित किये जाने एवं होटल भूखण्ड में उपलब्ध भूमि को एकल आवासीय भूखण्डों में किया परिवर्तन के संबंध में, ग्राम खैरपुर- खैराबाद के खसरा सं० 13, 14, 15 व 16 की भूमि क्षेत्रफल 2.4077 है0 का भू-उपयोग पिलखुवा महायोजना-2021 में कृषि से औद्योगिक (एम.एस.एम.ई.) में भू-उपयोग परिवर्तन के सम्बंध में भारत सरकार की “अमृत योजना के अन्तर्गत जी०आई०एस० बेस्ड महायोजना-2031 तैयार किये जाने के सम्बन्ध मे रखे गए।
बोर्ड के द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त कम सं० 1, 4 ,5 ,6 ,7 ,8 व 12 के प्रस्ताव कतिपय निर्देशों एवं प्रतिबन्धों के साथ अनुमोदित किये गये तथा कम सं0 2, 3 व 9 के प्रस्ताव का पुनः परीक्षण कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश बोर्ड के द्वारा दिये गये।
कम सं0 10 के प्रस्ताव को स्थगित एवं कम सं0 11 के प्रस्ताव को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर प्रॉपर्टी एक्सपो के माध्यम से अफोर्डेबल हाउसिंग भवनों के विक्रय एवं आवंटित भवनों व भूखण्डों की रजिस्ट्री हेतु किये गये प्रयासों तथा इसमें प्राप्त हुई सफलता की सराहना मा० बोर्ड द्वारा की गई। प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विपरीत स्थिति के बावजूद प्राधिकरण की आय में काफी वृद्धि होने पर भी संतोष व्यक्त किया गया।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

7 Comments

  1. Pingback: stapelstein
  2. Pingback: important site
  3. Pingback: w69
  4. Pingback: right here
  5. Pingback: herbal tea
  6. Pingback: Kingkong89

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page