News
एक ही रात में दो घरों में लाखों की चोरी,पुल िस मौकें पर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
शनिवार की रात चोरों ने दो मकानों पर धावा बोलकर एक ही रात में लाखों की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौकैं पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा में चोरों ने दीपक व उसके पड़ोसी विनोद के घर में धावा बोलकर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों को पकड़नें के लिए टीम लगाई है।
7 Comments