News
एक ही रात में चोरों ने पुलिसकर्मियों व किसान के घरों में घुसकर की लाखों की चोरी, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक ही रात में दो पुलिसकर्मियों व एक किसान के घरों में धावा बोलकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव खेड़ा निवासी जयवीर सिंह,जीत सिंह व जयकरण सिंह के घरों में चोरों ने एक ही रात में घुसकर लाखों की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी है।
थानाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जायेगा।