एक हजार के चालान से क्षुब्ध लाइनमैन ने काटी एसपी आवास व पुलिस लाईन की बिजली,मचा हड़कंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चालान कटनें से क्षुब्ध एक लाइनमैन ने मेरठ रोड़ स्थित एसपी आवास व पुलिस लाईन की बिजली काट दी। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बाद में लाइनमैन को समझा बुझाकर लाईन चालू करवाई।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के बिजली घर में तैनात एक लाईमैन खालिद अपने वाहन से बिजली घर जा रहा था । शाम को जब वह अपने घर लौटा ,तो मोबाइल पर एक हजार रुपए चालान कटनें व जमा करनें का मैसेज आया। हांलांकि पुलिस अधिकारी बिजली कटनें से इंकार कर रहे हैं।
चालान कटनें से क्षुब्ध लाइनमैन पुनः अपना वाहन उठाकर मेरठ रोड़ पहुंचा। आरोप हैं कि उसनें एसपी आवास व पुलिस लाईन की बिजली काट दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन मे पुलिस कर्मियों ने वहां पहुंच उसे समझाया और बिजली जुड़वा दी।
हांलांकि पुलिस अधिकारी बिजली कटनें से इंकार कर रहे हैं।
9 Comments