ऋषि पाल सिंह सैनी हत्याकांड का खुलासा: महिला सहित तीन गिरफ्तार,,अवैध संबंधों व ब्लैकमेलिंग के चलते की गयी थी हत्या
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में हाईवे किनारें 30 वर्षीय अज्ञात युवक की शिनाख्त बिजनौर निवासी ऋषि पाल सिंह सैनी के रुप में हुई। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।अवैध संबंधों व ब्लैकमेलिंग के चलते
ऋषि पाल सिंह की हत्या की गयी थी
जानकारी के अनुसार थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के पास से गुजर रहे हाईवे किनारें 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव 29 सितम्बर को मिला था, जिसके गलें व हाथ पर चोटों के निशान थे और गला भी रेता हुआ था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जेब में रखें रोडबेज टिकट द्वारा बिजनौर के दरियापुर निवासी
ऋषि पाल सिंह सैनी के रूप में की थी। मृतक शादी समारोह में फूलों की सजावट का कार्य करता था।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्या करने में शामिल एक महिला सहित 3 हत्यारोपियों मौ० शुऐब , तारिक अन्सारी व ज्योति पुत्री श्री चेतराम सिंह सैनी निवासी ग्राम वास्टा थाना चांदपुर को सेक्टर 70 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर चाकू, 4 मोबाइल फोन व कार एवं मृतक के हाथ का कडा, ब्लूटूथ (ईयरफोन) बरामद हुई है
पूछताछ का विवरण:
पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक ऋषिपाल के सम्बन्ध ज्योति से विगत एक डेढ वर्ष से थे। इसी बीच ज्योति की दोस्ती शुऐब पुत्र शमीम अहमद से हो गयी थी चूंकि मृतक ऋषिपाल से ज्योति ने दूरी बनाना शुरु कर दिया लेकिन ऋषिपाल पूर्व सम्बन्धो को उजागर कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। यह बात ज्योति को अपने दोस्त शुऐब को बतायी तो शुऐब ने अपने दोस्त तारिक व ज्योति के साथ मिलकर ऋषिपाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाने ली। इसी क्रम में 28 सितंबर को ज्योति द्वारा मृतक ऋषिपाल को फोन कर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बुलाया और स्वयं अपने दोस्त शुऐब के साथ अल्टो कार से अपने हाल निवास मेरठ से चलकर सेक्टर 70 नोएडा में शुऐब के दोस्त तारिक के पास पहुंचे और उसे लेकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुचे। वहां पर ज्योति ने ऋषिपाल को बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और शुऐब की अल्टो कार मे बैठाकर दिल्ली से मेरठ बाईपास हापुड़ के सामने लाकर तीनों ने द्वारा चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर शव को बाजरा के खेत में फेंककर फरार हो गये।
5 Comments